T20 WC 2021: Shahid Afridi cheers Pakistani Team from stands with Daughter | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-29 597




Batting first in the ongoing T20 World Cup match between Pakistan vs Afghanistan, Afghanistan's team reached a respectable score of 147 after the end of 20 overs. Captain Mohammad Nabi and Gulbadin Naib did the work of taking Afghanistan to this score, who put on a 43-ball 71-run partnership for the 7th wicket. Today it is very important for Pakistan to win this match and in such a situation, former Pakistan Captain Shaheed Afridi has appeared in the stands today to support his team.

टी20 विश्व कप में आज पाकिस्तान बनाम अफ़ग़निस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर्स की समाप्ति के बाद 147 जैसे सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच चुकी है। अफ़ग़ानिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने का काम कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब ने किया जिन्होंने 7वें विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी लगा कर दी। आज पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है और ऐसे में अपनी टीम का साथ निभाने के लिए आज स्टैंड्स में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी नज़र आये है।

#T20WorldCup2021 #PakvsAfgWC2021 #ShahidAfridi